
नोवामुंडी,संवाददाता,3 जुलाई: पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली से आए हुए आयोग के अध्यक्ष माननीय हंसराज गंगाराम अहीर की अध्यक्षता में स्टेट गेस्ट हाउस, राँची में केंद्रीय जाति सूची में अंकित करने हेतु झारखंड राज्य के 36 पिछड़ी जातियों को सूचीबद्ध करवाने से संबंधित राज्य के सभी जिलों से जनसुनवाई में आपना- आपना पक्ष रखने के लिए समाज के पिछड़ी जातियों को बुलाया था। बैठक में माननीय सदस्य राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भुवन भूषण कमल उपस्थित थे । आदिवासी गौड़ सरना संघर्ष समिति कोल्हान प्रमंडल पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा, अध्यक्ष घनश्याम गोप ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष माननीय हंसराज गंगाराम अहीर को बताया है कि राज्य सूची के अनुसूची- 1, क्रमांक 27 पर अंकित गौड़ जाति के प्रकोष्ठ में मगदा गौड़, महाकुड़, गोप, ग्वाला जाति सूचीबद्ध है परन्तु केन्द्रीय जाति सूची के क्रमांक 40 पर अंकित गौड़ जाति के प्रकोष्ठ में सूचीबद्ध नहीं है। अध्यक्ष महोदय से निवेदन करते हुए कहा कि केन्द्रीय जाति सूची के क्रमांक 40 पर अंकित गौड़ जाति के प्रकोष्ठ में ( मगदा गौड़, महाकुड़, गोप, ग्वाला) जाति को समाहित किया जाय। अध्यक्ष जी ने हमारे गौड़ समाज को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में कारवाई करते हुए उक्त जाति को सूचीबद्ध किया जाएगा। अध्यक्ष के समक्ष गौड़ समाज का पक्ष रखने के लिए प्रतिनिधिमंडल में गोपीनाथ गोप, चंद्रमोहन गोप, अजीत गौड़, बुधराम गोप, पूर्णचंद्र गोप, सनातन गोप, निलंबर गोप और रंजीत गोप, शामिल थे।