
नोवामुंडी संवाददाता,1 जुलाई: नोवामुंडी में थाना परिसर के माँ काली मन्दिर और माँ मनसा मन्दिर में काफी विधि विधान और धूम धाम से की गयी माँ विपत् तारिणी की पूजा अर्चना. माँ कली मन्दिर मे पुजारी सुकुमार पोंडा और माँ मनसा मन्दिर परिसर मे पुरोहित नीलेश ठक्कर ने विधि विधान से संपन्न करवाई मां विपत तारिणी की पूजा. पूजा को लेकर महिलाएं काफी उत्सुक दिख रही थी और सुबह से ही स्नान ध्यान और उपवास कर तथा नए परिधान पहन कर मंदिर की ओर पूजा की थाल लेकर चल पड़ी. काली मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली.

वहीं, मनसा मां मंदिर में भी भक्तों की भीड़ थी. पूजा सुबह 10 बजे शुरू हुई और दोपहर 2 बजे पूजा समाप्ति हुई. माँ को प्रसाद के रूप में 13 प्रकार के फल अन्न, फूल चढ़ाया गया. हवन आरती के बाद सभी महिला भक्तों ने अपने बाएं हाथ में तेरा गांठ वाला लाल डोरा दुर्गा के साथ अपने बाएं हाथ में बांध और अपने परिवार की कुशलता की कामना मां से की. माँ काली मन्दिर में मुख्य रूप से काजल घोष, संजय राहा, फोटिक घोष, राणा बोश, झूनू घोष, अभय दास, टुकलु दादा, पार्थो घोष, बिपिन मिश्रा, सपना राहा, मिताली घोष, देबी घोष, निभा प्रसाद, मोंटी बोस, और मा मनसा मन्दिर मे अनिष् ठक्कर, पूजा देबी, विनीता शर्मा, गीता देबी, रीता समंत्, शीतल ,सुमित्रा गोप, सोनाली गोप, सीमा देबी, गुड़िया , कविता पान,नंदनी बेहरा आदि ने विपत तारिणी की पूजा अर्चना की.