
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में क्वार्टर नंबर एच 30 अमर दे के परिवार के
घर में विपत्तारिणी की पूजा बड़ी ही धूम धाम से की गयी ।

मंगलवार को माता विपत्तारिणी की पूजा-अर्चना विधिवत हुई। यहां श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मां से सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने भी मां विपत्तारिणी की पूजा कर अपने क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की

अमर दे ने बताया कि पूजा में 13 किस्म के फल, 13 लौंग-इलायची, 13 किस्म के पकवान आदि चढ़ाया जाता हैं।
जो भी माता की पूजा श्रद्धा पूर्वक करते हैं उसे सभी प्रकार के विपत्ति से छुटकारा मिलता है।इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को सिदूर लगाकर सदा सुहागिन बने रहने की कामना भी की।
कांड्रा एस केजी कॉलोनी में सुधांशु दे ने बताया कि आज 62 साल से विपत्तारिणी की पूजा प्रारंभ की गई थी जो आज तक चलते आ रही है वही पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. वही मौके पर मुख्य रूप से परिषद सदस्य पिंकी मंडल, अमर दे, सुधांशु दे, समाजसेवी चंदन दे समस्त दे परिवार उपस्थित थे.