Latest Posts

कांड्रा के बालीडीह गांव में निकला राज सांप, दहशत में आया परिवार: कांड्रा के प्रसिद्ध सांप मित्र सुल्तान मिर्जा ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा,आप भी देखें:वो

Spread the love

कांड्रा बालीडीह गांव के एक घर में राज सांप निकलने से परिवार दहशत में आ गया। मकान में सांप दिखाई देने पर परिवार में खौफ फैल गया। इसके बाद कांड्रा के प्रसिद्ध सांप मित्र सुल्तान मिर्जा को परिवार के लोगों ने सूचना दी ।सूचना पाकर कांड्रा के बालीडीह गांव पहुंच कर सांप मित्र सुल्तान मिर्जा ने राज सांप को काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया और सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा। बताते चले कि कांड्रा स्टेशन चौक निवासी सुल्तान मिर्जा इन दिनों काफी चर्चे में है उन्होंने बताया कि मेरा मकसद सांप पकड़ना और उसे सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ देना है बताते चले की सांप मित्र सुल्तान मिर्जा को बचपन से ही सांपों से यारी है पलक झपकते ही जहरीले से जहरीले सांप को अपने बस में कर लेते हैं और लोगों को इनकी यही कला काफी पसंद आती है ।दिन हो या देर रात हो आसपास के गांव एवं दूरदराज से कहीं भी कॉल अगर सुल्तान मिर्जा को आ जाए तो सुल्तान मिर्जा सांप को रेस्क्यू करने के लिए वहां पर पहुंच जाते हैं। और सांप को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ देते हैं वही सांप मित्र सुल्तान मिर्जा को ग्रामीणों ने आभार जताया। सुल्तान मिर्जा ने लोगों को एक अच्छा संदेश दिया कि अगर सांप काट दे तो झाड़ फूंक के चक्कर में ना आए और नजदीक अस्पताल लेकर जाए ताकि जान बच जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!