
सरायकेला।झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आवास में झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य सुधीर चंद्र महतो के नेतृत्व में पूर्ववर्ती छात्रों और ग्रामीणों ने मुलाकात की और हरिश्चंद्र विद्या मंदिर को फर्जी तरीके से ट्रस्ट बनाकर कब्जा करने के प्रयास का विरोध किया। पूर्ववर्ती छात्रों ने मंत्री को बताया कि स्कूल की स्थापना 1945 में हुई थी और 1965 में सरकार द्वारा मान्यता दी गई थी। पूर्ववर्ती छात्रों ने आरोप लगाया कि एक बिल्डर ने पुराने शिक्षकों के साथ मिलकर फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर स्कूल के नाम से ट्रस्ट बना लिया है और स्कूल पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने और स्कूल को बचाने की अपील की।शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले में जिला के उपायुक्त और शिक्षा पदाधिकारी से बात करेंगे और मामले की जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि वे स्कूल को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और फर्जी ट्रस्ट बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मौके पर मुख्य रूप से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृषणा बास्के, झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य सुधीर चंद्र महतो, कांग्रेसी नेता प्रकाश कुमार राजू,झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष राम महतो,राजकिशोर महतो,गौतम महतो,कल्याण सेन,विनय महतो,रमा पदों कालिंदी उपस्थित थे