Latest Posts

नोवामुंडी नोवामुंडी कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास के दिशानिर्देश पर”भारतीय ज्ञान प्रणाली: प्राचीनता और आधुनिकता के परिप्रेक्ष्य में (IKSPAM-2025)” विषय पर आधारित दो दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

Spread the love

यह संगोष्ठी 24 एवं 25 जून 2025 को नोवामुंडी कॉलेज, नोवामुंडी के तत्वावधान में संपन्न होगी। बैठक की अध्यक्षता डॉ. संजय गोराई ( NEP कोऑर्डिनेटर कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा) ने की।प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने संगोष्ठी की मुख्य टीम की घोषणा करते हुए बताया कि इसमें मुख्य संरक्षक प्रो डॉ. एंजेला गुप्ता(कुलपति कोल्हान विश्वविद्यालय),संरक्षक: डॉ. परशुराम सियाल (कुलसचिव, कोल्हान विश्वविद्यालय),अध्यक्ष: डॉ. संजय गोराई (NEP कोडिनेटर)कोल्हान विश्वविद्यालय),उपाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार सिंह (प्राचार्य, जी.सी. जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा),संयोजक: डॉ. मनोजित विश्वास (प्राचार्य, नोवामुंडी कॉलेज)
सह-संयोजक: डॉ. मुरारीलाल वैध (वित्त सलाहकार, नोवामुंडी कॉलेज)
आयोजक सचिव प्रो. कुलजिन्दर सिंह (आईक्यूएसी एवं नैक कॉर्डिनेटर, नोवामुंडी कॉलेज) सेमिनार सचिव: डॉ. के. के. मिश्रा,
सेमिनार कोआर्डिनेटर प्रो. धनीराम महतो (सहायक प्राध्यापक, नोवामुंडी कॉलेज) सामिल हैं।
प्रो. कुलजिन्दर सिंह ने जानकारी दी कि संगोष्ठी में पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, विधायक श्री सोना राम सिंकू (विधायक जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र) अतुल भटनागर (महाप्रबंधक, टाटा स्टील) सहित रांची, जमशेदपुर, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, उड़ीसा आदि क्षेत्रों के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष भाग लेंगे।
बैठक में उपस्थित जी.सी. जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि नोवामुंडी कॉलेज द्वारा आयोजित यह संगोष्ठी न केवल भारतीय ज्ञान परंपरा को नया दृष्टिकोण प्रदान करेगी, बल्कि शोध एवं विमर्श की दिशा में भी यह आयोजन अत्यंत सराहनीय पहल सिद्ध होगा।”
वहीं नोवामुंडी कॉलेज के संस्थापक सदस्य श्री निसार अहमद ने कहा कि कॉलेज का यह आयोजन इस आदिवासी बहुल क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है, जिससे शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. कुलजिन्दर सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया और संगोष्ठी की सफलता हेतु सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित जी सी जैन कॉमर्स कॉलेज की विभागाध्यक्ष डॉ पिंकी कुमारी ने सेमिनार को सफल बनाने में सबकी सहभागिता को आवश्यक बताया।
इस अवसर पर कॉलेज के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सहायक प्राध्यापक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!