
जय शनि देव पावन धाम कांड्रा बाज़ार नीलकंठ बाबा प्रांगण में पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बुधवार कल 9 बजे से समाजसेवी रोशन साव के द्वारा सतनारायण कथा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा के समापन के प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
वही समाज सेवी रोशन साहू ने कांड्रा वासियों से पूजा में शामिल होने और प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
बता दे की रोशन साहू के प्रयास से कांड्रा में शनि मंदिर, नीलकंठ बाबा मंदिर की स्थापना की गई है। वही कल नीलकंठ बाबा मंदिर में सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया जा रहा है ।