Latest Posts
सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम जिले का मोस्ट वांटेड श्रवण महतो उड़ीसा से गिरफ्तार, पुलिसिया पुष्टि नहीं,–श्रवण की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े मामले की पर्दाफाश होने की संभावनाप्रशासनिक बैठकों में विभागीय पदाधिकारी के नहीं पहुँचने पर पंचायत समिति के सदस्यों ने जताई नाराजगी, उपायुक्त से की कार्रवाई की मांग उपायुक्त ने दिया डीडीसी को जांच का निर्देश, होगा समस्या का समाधानमानगो क्षेत्र में पानी की कमी, लोगों में मचा हाहाकारराज्यपाल सह कुलाधिपति ने राजेश शुक्ल को बनाया कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट का सदस्यजमशेदपुर भाजपा बुधवार को मनाएगी लोकमाता रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती

अंसार खान का प्रयास लाया रंग, गुलाब बाग फेस 2 में शुरु हुआ नाली का निर्माण

Spread the love

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक पूर्व प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व मानगो नगर निगम के द्वारा नाली का निर्माण शुरू हुआ। इसी बीच गुलाब बाग फेस टू के बस्ति वासियों ने अंसार खान को बुलाया। बस्ती वासियों ने जहां नाली बन रहा था वहां ले जाकर अंसार खान को दिखाया। बस्ती वासियों ने कहा गुलाब बाग में रोड पर रात दिन पानी बह रहा है वहां से काम शुरू नहीं किया गया जो अक्सर रोड पर हादसा होता रहता है लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां हो रही है गाड़ियां स्लिप हो जाती हैं। अंसार खान ने मानगो नगर निगम के पदाधिकारी जलालुद्दीन को फोन पर बात किया जलालुद्दीन ने बताया गुलाब बाग के नालियों का (7) ठेकेदारों को कम दिया गया है। अंसार खान ने कहा गुलाब बाग जो मेन रोड है जहां पानी बह रहा है ठेकेदार को बोलकर वहां भी काम लगाया जाए। जलालुद्दीन ने बताया ठेकेदार बाहर गया हुआ है जुलाई तक आएगा। अंसार खान ने कहा काफी लेट हो जाएगा। फिर बरसात शुरू हो जाएगी अगर ठेकेदार बाहर गया है। उसको नोटिस दिया जाए अगर काम चालू नहीं करते हैं किसी और ठेकेदार को काम देकर काम शुरू कराया जाए। अंसार खान ने बस्ती वासियों को आश्वासन दिया है कल मानगो नगर निगम के पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे। आज बस की वीडियो में मोहम्मद निजामुद्दीन, अजहर अली, मोहम्मद रियाज, महबूब अली, मोहम्मद मेहताब, मोहम्मद सरफराज, हिफजुर्रहमान, मोहम्मद फहद, मोहम्मद तुफैल, आदिल खान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!