
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक पूर्व प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व मानगो नगर निगम के द्वारा नाली का निर्माण शुरू हुआ। इसी बीच गुलाब बाग फेस टू के बस्ति वासियों ने अंसार खान को बुलाया। बस्ती वासियों ने जहां नाली बन रहा था वहां ले जाकर अंसार खान को दिखाया। बस्ती वासियों ने कहा गुलाब बाग में रोड पर रात दिन पानी बह रहा है वहां से काम शुरू नहीं किया गया जो अक्सर रोड पर हादसा होता रहता है लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां हो रही है गाड़ियां स्लिप हो जाती हैं। अंसार खान ने मानगो नगर निगम के पदाधिकारी जलालुद्दीन को फोन पर बात किया जलालुद्दीन ने बताया गुलाब बाग के नालियों का (7) ठेकेदारों को कम दिया गया है। अंसार खान ने कहा गुलाब बाग जो मेन रोड है जहां पानी बह रहा है ठेकेदार को बोलकर वहां भी काम लगाया जाए। जलालुद्दीन ने बताया ठेकेदार बाहर गया हुआ है जुलाई तक आएगा। अंसार खान ने कहा काफी लेट हो जाएगा। फिर बरसात शुरू हो जाएगी अगर ठेकेदार बाहर गया है। उसको नोटिस दिया जाए अगर काम चालू नहीं करते हैं किसी और ठेकेदार को काम देकर काम शुरू कराया जाए। अंसार खान ने बस्ती वासियों को आश्वासन दिया है कल मानगो नगर निगम के पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे। आज बस की वीडियो में मोहम्मद निजामुद्दीन, अजहर अली, मोहम्मद रियाज, महबूब अली, मोहम्मद मेहताब, मोहम्मद सरफराज, हिफजुर्रहमान, मोहम्मद फहद, मोहम्मद तुफैल, आदिल खान मौजूद थे।