Latest Posts
पिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEOकांड्रा: अमलगम स्टील में कालिन्दी परिवार पूर्व से ही है कार्यरत, समिति ने आरोपों का किया खंडन , बताया निराधार, आप भी देखें :VIDEOराँची : माओवादियों ने 15 अक्तूबर को किया झारखंड बंद का ऐलानसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सीआरपीएफ की 12 बटालियन और जेएपी व आईआरबी की 20 कंपनियां राज्यभर में तैनात की गई

टीएसपीएल कम्पनी में 34वें नेशनल रोड सेफ्टी मीट का समापन, सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी पुरस्कृत

Spread the love

टीएसपीएल कम्पनी में 34वें नेशनल रोड सेफ्टी मीट का धूमधाम के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि टाटा स्टील के हेड, रोड एंड रेल सेफ्टी संजय मिश्रा उपस्थित थे। इसमें रोड सेफ्टी माह के दौरान कम्पनी में विभिन्न तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई थीं। जिसमें पोस्टर, स्लोगन, ऑनलाइन ऑफलाइन सेफ्टी क्विज़ प्रमुख थे। समापन समारोह में सभी श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ विभाग का पुरस्कार एसएमएस, द्वितीय तथा तृतीय श्रेष्ठ विभाग का पुरस्कार क्रमशः डीआरआई तथा रेलवे साइडिंग को मिला। वैंडर्स में मेसर्स एनकेसीपीएल, यूएई और पीजीईपीएल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय सर्वश्रेष्ठ वैंडर का पुरस्कार मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!