Latest Posts

सरायकेला :अवैध लॉटरी टिकट बेचते धराया एक युवक, 74  बंडल लॉटरी टिकट व नक़द 6,300 बरामद

Spread the love

सरायकेला: जिले के विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अवैध लॉटरी गोरखधंधे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सीनी ओपी पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लॉटरी के धंधेबाज चंद्रशेखर महतो को 74 बंडल लॉटरी टिकट ,समेत नकद 6,300 रूपये के साथ गिरफ्तार किया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सीनी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि सीनी ओपी क्षेत्र में लगातार प्रतिबंधित अवैध लॉटरी का कारोबार कर ग्रामीणों को ठगा जा रहा है।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीनी मोड़ से ऊपर दुगनी निवासी चंद्रशेखर महतो को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से पुलिस ने लॉटरी टिकट और नगद बरामद किए हैं. पुलिस अनुसंधान के क्रम में पता चला है कि लॉटरी के इस धंधेबाज द्वारा सरायकेला के अन्य क्षेत्रों में भी लॉटरी गोरखधंधे का संचालन किया जा रहा था. गौरतलब है कि 21 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोपनीय शाखा द्वारा निर्गत किए गए पत्र के अनुसार अवैध लॉटरी धंधे संचालन को लेकर जिले में व्यापक अभियान चलाया जाना है .इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!