
30 अप्रैल बुधवार सुबह 11 बजे नोवामुंडी सेंट मैरी स्कूल का परिणाम जारी किया गया। जो कि काफी अच्छा रहा ।

जिसमें लड़कियों ने बाज़ी मारी है जिसमें आद्रा कृष्णा यू ने 93.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी तो





वही आर तनिष्का 93.2% के साथ दूसरा व अंकिता कुमारी ने 91.6 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान हासिल किया है ।


इस बार नोवामुंडी सेंट मैरी स्कूल से कुल 91 परीक्षार्थी दसवीं परीक्षा में शामिलहुए थे वही बच्चों के अच्छे परिणाम आने से स्कूल वह उनके परिजनों का नाम काफी रोशन हुआहै ।