
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति जेएसपीएल की महिलाओं व विभिन्न समूह की महिलाओं ने आज गुरुवार देर शाम को केंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही जेएसएलपीएस की महिलाओं ने कहा कि निर्दोष लोगों के ऊपर कायराना हमला बहुत ही निंदनीय है। ऐसे दोषी व्यक्तियों को फांसी की सजा दी जाए। महिलाओं ने मृतकों की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। यह कैंडल मार्च गुवा के लोहार बस्ती से निकलकर टोपा पीढ़ी होते हुए रेलवे स्टेशन कॉलोनी में समाप्त हुआ। इस दौरान इस मौके पर जेंडर सीआरपी गीता देवी, ममता देवी, अनुराधा राव, महादेवा वर्मा, मंजू प्रधान, विमला नाग, सरिता देवी, हसीना खातून, पिंकी रजक, बसंती मलवा, आरती केसरी, अनिता कुमारी पान, रेनू नायक सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।
