
नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के राजस्व ग्राम टोंटोपोसी में मंगलवार को हाटगम्हरिया से बोकना जाने वाली 43 किलोमीटर राष्टीय उच्च पथ संख्या 320G के लिये भू अर्जन हेतु यहाँ के करीब 52 रैयतों को जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा नोटिस तामिला कराया गया है. मंगलवार को ग्रामीण मुंडा डेबरा बालमुचू और कोटगढ पंचायत के मुखिया बामिया चाम्पिया ने रैयतों के संग बैठक कर इसकी जानकारी दी.

जब ग्रामीणों को मुंडा डेबरा ने बताया कि यह मुख्य मार्ग दानाउली के पेट्रोल पम्प से सीधे कुटिंगता में पहुँचाया जायेगा,तब रैयतों में हडकम्प मचने लगी. नोटिस में बताया गया है कि 20 मई 2025 तक सभी रैयतों को जो मुआवजा लेना मंजुर हो तो आप स्वयं अथवा नियमानुसार अधिकार प्राप्त अभिकर्ता जरिये निर्धारित समय पर मुआवजा राशि कार्यालय अवधि में सभी आवश्यक वैध दस्तावेज के साथ आकर रकम प्राप्त कर लेंगे. आगे कहा है कि मुआवजा की निर्धारित राशि 20 मई 2025 तक प्राप्त नही किये जाने की स्थिति में उक्त राशि को सक्षम न्यायालय यानी भू अर्जन प्राधिकार में जमा भूमि का दखल प्राप्त कर लिया जायेगा. इसके एवज में 299448 रूपये एवं 93 पैसे भुगतान किया जायेगा