Latest Posts

मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा का शपथ ग्रहण एवं धरोहर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच, जमशेदपुर शाखा के सत्र 2025-26 के लिए शपथ ग्रहण समारोह एवं अनमोल धरोहर सम्मान समारोह चेम्बर भवन, बिस्टुपुर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंच के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी कुमार अग्रवाल ने अपने उत्तराधिकारी नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास शर्मा को कार्यभार सौंपा। साथ ही, अश्विनी अग्रवाल को झारखंड प्रांतीय अमृतधारा संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी पराग अग्रवाल, और विजय आनंद मूनका तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण गुप्ता और मोहित मूनका उपस्थित थे। अतिथियों द्धारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
नवगठित कार्यकारिणी (सत्र 2025-26)ः- अध्यक्ष विकास शर्मा, उपाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल गुप्ता, चेतन गर्ग, आशीष अग्रवाल, सचिव हेमंत अग्रवाल हर्ष, संयुक्त सचिव हर्ष अग्रवाल राम, हर्ष देबुका, कोषाध्यक्ष अनुप शर्मा, संगठन विस्तार मंत्री उत्तम शर्मा, मीडिया प्रभारी मुकुल अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी रविशंकर सोनी हैं। इसी प्रकार अमृतधारा का संयोजक नीरज शर्मा, रक्तदान का मयूर संघी, उद्यमिता विकास का गौरव अग्रवाल, खेलकूद का सहर्ष गोयल, मुखपत्र का्र आशुतोष काबरा, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का ऋतिक अग्रवाल, कन्या भु्रण संरक्षण का नितिन बरवालिया, एम्बुलेंस सह शव वाहिनी का कौशल नागेलिया, स्वास्थ्य सह मिशन कैंसर जागृती का संदीप अग्रवाल, अंगदान का भानु शर्मा, संस्कृति सह मायड़ भाषा का मनोज शर्मा मोनू, पर्यावरण संरक्षण का उत्सव अग्रवाल, स्वच्छता अभियान का हर्ष शर्मा, आनंद सब के लिएका आनंद सारस्वत, जीवदया का राजकुमार मित्तल, राजनीतिक चेतना का जितेश अग्रवाल को संयोजक बनाया गया हैं।
धरोहर सम्मान समारोहः- इस अवसर पर धरोहर सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें समाज की उन विभूतियों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण, पुनर्निर्माण एवं निर्माण में विशेष योगदान दिया। सम्मानित विभूतियाँ में दिलीप गोयल एवं जगदीश खंडेलवाल (राजस्थान सेवा सदन अस्पताल, जुगसलाई), कमल अग्रवाल एवं अभिषेक अग्रवाल गोल्डी (महालक्ष्मी मंदिर, साकची), महावीर अग्रवाल (श्री श्याम भवन, मानगो), मुकेश अग्रवाल, प्रभाष मूनका एवं पंकज अग्रवाल (श्री श्याम दरबार, बिस्टुपुर), रामअवतार अग्रवाल (श्री विश्वनाथ मंदिर, मुसाबनी), राजकुमार अग्रवाल एवं सुमित्र साह (ध्यान फाउंडेशन गौशाला, चाकुलिया) शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन शाखा उपाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल गुप्ता ने किया, जबकि नव-निर्वाचित सचिव हेमंत अग्रवाल हर्ष ने अंत में सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!