Latest Posts

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सरायकेला उपायुक्त रवि शंकर को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित, पांच सौ प्रखंडों में गम्हरिया प्रखंड को प्रथम स्थान, झारखंड का नाम किया रोशन

Spread the love

झारखंड के सरायकेला खरसावां के जिलाधिकारी रवि शंकर शुक्ला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोक प्रशासन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली विज्ञान भवन में में सम्मानित किया. यह पुरस्कार ‘आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम’ के तहत पांच शीर्ष प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को दिया गया है. विदित हो कि यह पुरस्कार सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत किए गए नवाचारों, सफल पहलों और फोकस क्षेत्रों में बेहतर कार्य के लिए दिया गया है।नीति आयोग की टीम ने हाल ही में जिले का दौरा कर उपायुक्त द्वारा संपादित कार्यों का अवलोकन किया था। टीम की रिपोर्ट के आधार पर रवि शंकर शुक्ला का नाम सुकाया गया एवं उनके नाम पर मोहर लग इस प्रकार उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।उन्हें यह सम्मान एक्सप्रेशन ब्लॉक कैटेगरी में गम्हरिया प्रखंड को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिला है। ज्ञात हो कि देश भर के पांच सौ प्रखंडों में गम्हरिया प्रखंड को प्रथम स्थान मिला है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविशंकर शुक्ला को सम्मानित किया। यह सम्मान आकांक्षी प्रखंड गम्हरिया द्वारा किए जा रहे कार्यों के एवज में दिया गया है। इससे पूर्व प्रखंड द्वारा किए जा रहे कार्यों का एक डेमो का प्रदर्शन किया गया। बता दें कि पिछले दिनों नीति आयोग की टीम अकांक्षी प्रखंड गम्हरिया दौरे पर आई थी। जहां टीम ने आयोग के कार्यों को सभी तरह से सही पाया था। इससे पूर्व वर्ष 2019 में नीति आयोग चैंपियन ऑफ चेंज का सम्मान, वर्ष 2023 में दुमका जिले में उपायुक्त रहते रविशंकर शुक्ला ने लैंड रिकॉर्ड आधुनिकीकरण में उल्लेखनीय कार्य किया था। इस कार्य के लिए दुमका जिले को राष्ट्रपति ने ‘भूमि पुरस्कार’ दिया था. श्री शुक्ला को वर्ष 2024 में तत्कालीन राज्यपाल एस राधाकृष्णन ने भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए नेशनल वोटर डे पर सम्मानित किया था। बता दें कि सिविल सेवा दिवस समारोह को लेकर लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पीएम पुरस्कार, 2024 की आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम श्रेणी के तहत 5 शीर्ष प्रदर्शन करने वाले ब्लॉकों को पुरस्कृत किया जाना था। देश भर के 500 आकांक्षी प्रखंडों में गम्हरिया प्रखंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.कांग्रेस के नेता प्रकाश कुमार राजू ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया अभय कुमार द्विवेदी एवं उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला को बधाई और शुभकामनाएं दी है साथ ही कांग्रेसी नेता श्री राजू ने कहा कि उपायुक्त रविशंकर शुक्ल के कार्यकाल में जनहित के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया है जो काफी सराहनीय है जिस वजह से आज गम्हरिया प्रखंड पुरे भारत वर्ष एक उत्कृष्ट प्रखंड के रूप मे देखा जा रहा हैँ। आज उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ल को उत्कृष्ट सम्मान से नावाज़ा गया है जो इस जिला के लिए गर्व की बात हैँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!