
सरायकेला-खरसवां जिले के गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा पंचायत अंतर्गत बांधा घाट बड़ा जुड़िया हरीश चंद्र घाट कांड्रा में दोपहर 2:00 बजे को राजेश सिंह के घर में लगभग 3 फिट का गेहुअन सांप निकलने से अफरा तफरी मच गयी ।

घर में गेहुअन सांप को देख लोगो में हड़कंप मच गया। परिवार के सदस्य घर के बाहर निकल गए । लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी सांप मित्र कांड्रा स्टेशन चौक बाजार निवासी के सुल्तान मिर्जा को दी। सूचना मिलते ही सुल्तान मिर्जा तत्काल मौके पर बांधा घाट बड़ा जुड़िया हरीश चंद्र घाट कांड्रा पहुँचे और लोगों को सांत्वना देते हुए सांप को पकड़ने में जुट गए।

सुल्तान मिर्जा ने बताया कि गेहुअन सांप काफी जहरीला होता है ।सांप के काटने से समय पर इलाज नहीं कराने से व्यक्ति की मौत हो जाती है । सुल्तान मिर्जा ने काफी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू कर पकड़ लिया। वही सांप पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। सुल्तान मिर्जा ने सांप को सुरक्षित कांड्रा के एक जंगल में छोड़ दिया सुल्तान मिर्जा ने लोगों से अपील की किसी व्यक्ति को सांप काटने के बाद तत्काल झाड़ फूक से बचे और उसे अस्तापल में भर्ती कराएं । बता दें कि सांप मित्र सुल्तान मिर्जा सांप पकड़ने की कला में माहिर हैं।