
जमशेदपुर। महा दानवीर भामाशाह जयंती के अवसर पर 23 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, पूर्वी सिंहभूम जिला जमशेदपुर द्धारा भारत के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया। जिला अध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में महासभा के प्रतिनिधि उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन सौंपने के बाद जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भामाशाह जैसे महापुरुष का त्याग और राष्ट्रभक्ति भारतीय इतिहास में अविस्मरणीय है। उन्होंने बताया कि लगभग 500 वर्ष पूर्व, हल्दीघाटी युद्ध के समय जब महाराणा प्रताप आर्थिक संकट से जूझ रहे थे, तब भामाशाह ने अपनी समस्त संपत्ति देश की रक्षा हेतु समर्पित कर दी थी। यह त्याग समस्त समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने यह भी कहा कि नई पीढ़ी को भामाशाह जैसे महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि उनके जन्मदिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए, जिससे जनमानस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सके और उनके विचारों को आत्मसात कर सके। इस मौके पर जिले के कई वरिष्ठजन, युवा और महिलाएं मौजूद थीं, जिन्होंने एक स्वर में भामाशाह के त्याग और देशभक्ति की सराहना करते हुए ज्ञापन की मांग को उचित बताया। महासभा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार द्वारा इस मांग पर सकारात्मक विचार नहीं किया गया, तो आने वाले समय में देशभर में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, शिवलोचन साह, जिला महामंत्री पप्पू साव, जिला सलाहकार शैलेन्द्र साव, सचिव कमलेश साव, अशोक साव, बागबेड़ा क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता, मानगो अध्यक्ष कंचन देवी सत्यदेव प्रसाद, जयप्रकाश साह, जुगसलाई थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष बिरेंद्र साव, करण गोराई, सनतान गोराई, कविता वर्मा, अवधेश कुमार, सागर साहू समेत कई समाज के लोग उपस्थित थे।