
कांड्रा हरिजन कल्याण समिति कांड्रा बस्ती द्वारा आयोजित कांड्रा हरिजन बस्ती डोकाकुली गांव में शनिवार को 72 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आज समापन हो गया । इस अखंड हरि कीर्तन में कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा शामिल हुए। पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा
ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अखंड हरि कीर्तन के आयोजन से लोगों में आस्था बढ़ती है। इतना ही नहीं लोगों के मन को शांति भी मिलती है। उन्होंने कहा कि अखंड हरि कीर्तन होने से अध्यात्मिक चेतना भी जगती है। कीर्तन होने से लोगों में एकजुटता बढ़ती है। बताते चले की अखंड हरि कीर्तन के समापन में आस पास के गांवों के भी भक्तों ने भाग लिया। इसके अलावा ,कांड्रा डोकाकुली, कांड्रा,मध्यबस्ति,बाँधकुली, बांकीपुर,कांकि,रघुनाथपुर, रतनपुर, कांड्रा आजाद बस्ती, कांड्रा कंचंन पाड़ा , कांड्रा एसकेजी कॉलोनी कांड्रा बाजार ,कांड्रा धातकीडीह, बालीडीह ग्रामीणों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर आयोजन समिति के बिरेन कालिंदी,धीरेन कालिंदी,गोबिंदो कालिंदी,जितेंदर,सुमित,सनातन, समस्त हरिजन समाज उपस्थित थे.