
कांड्रा थाना अंतर्गत रायपुर में कांड्रा से चौक की ओर जा रहे एक डम्पर का स्टेरिंग अचानक लॉक हो गया और सामने से आ रहा एक बाइक सवार उसके चपेट में आ गया हालांकि बाइक सवार को गंभीर चोटे नहीं लगी है फिर भी उचित इलाज के लिए एंबुलेंस से गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है ट्रक के चालक संजय पांडे ने बताया कि अचानक डम्पर का स्टेरिंग लॉक हो गया और वह काम करना बंद कर दिया इतने में सामने से एक बाइक सवार आ गया लाख कोशिश करने के बावजूद भी वह वाहन के चपेट में आ गया सूचना मिलते ही कांड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को जप्त कर कांदरा थाना ले आई एवं घायल को एंबुलेंस के माध्यम से उचित इलाज के लिए भेजा