कांड्रा:आज कांड्रा पंचायत के आज़ाद बस्ती में महिलाओं ने कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो को अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया.उन्होंने थाना प्रभारी को बताया कि कांड्रा में नशाखोरी एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द ही ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जाए ताकि कांड्रा नशाखोरी और चोरी मुक्त हो सके.

वहीं कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने महिलाओं को यह आश्वासन दिया कि जल्द ही ऐसे अपराधों पर रोक लगाया जाएगा ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. थाना प्रभारी ने कहा कि डरने की कोई भी आवश्यकता नहीं है प्रशासन ऐसे अपराधों पर कड़ी नज़र रख रही है.वहीं जेएसएलपीएस कर्मी सुनीता प्रामाणिक, जयंती सेन, समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं.