
गर्मी की आहट मिलते ही परेशान लंगूर गांव की ओर आ रहे है. गर्मी का मौसम आ आ रहा है . आपको बताते चलें कि कांड्रा से सटे जंगल से अब लंगूर के कुछ झुण्ड जंगल से भटक कर कांड्रा की ओर गए है. कांड्रा में लंगूर को देखा जा सकता . लंगूर जंगल को छोड़ कांड्रा के ग्रामीण क्षेत्रों में अपना डेरा जमाए हुए हैं.

बच्चा हो या जवान सब लंगूर को खिलाने में लगे हुए हैं. ग्रामीणों ने एक लंगूर का नाम प्यार से गौरी रखा है. लंगूर को हर जगह किसी छत में या किसी घर के समीप देखा जा सकता है . कई लोगों ने लंगूर की वीडियो अपने मोबाइल में कैद की है. हालांकि लंगूर किसी भी ग्रामीण को क्षति नहीं पहुंचा रहे हैं. कांड्रा के ग्रामीण गौरी से काफी प्यार कर रहे है . लंगूर को प्यार से खाना भी खिला रहे हैं .