
कांड्रा के पिन्ड्राबेड़ा समीप अज्ञात बोलोरो गाड़ी ने सर्विस रोड पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलोरो गाड़ी कांड्रा से गम्हरिया की ओर जा रही थी , तभी मुर्शिदाबाद निवासी सतिकुर मीर अपने दोस्त के साथ पिन्ड्राबेड़ा सर्विस रोड से मुख्य सड़क पार कर रहा था .जैसे ही दोनों दोस्त सर्विस रोड से सड़क पर आए कि तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने मुर्शिदाबाद निवासी सतिकुर मीर को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि सतिकुर मीर कुछ दूरी पे जा गिरे. सड़क पर गिरते ही सतिकुर मीर गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल को देख राहगीरों ने जेआरडीसीएल एंबुलेंस को सूचना दी .

सूचना पाकर पहुंचे डा0 पारा मेडिकल के प्रियरंजन महतो की देखरेख में बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर टीएमएच अस्पताल ले जाया गया.जहां उनका इलाज जारी है . वहीं इस घटना से कांग्रेस जिला प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ने सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल से मांग कि है की आदित्यपुर से सरायकेला तक सीसीटीवी जितने भी दुघर्टना सम्भावित क्षेत्र हैं वहां सीसीटीवी लगाया जाय. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने से दुर्घटना में अंकुश लगाया जा सकता है साथ ही टक्कर मार कर फरार हुए व्यक्ति का भी पता लगाया जा सकता है.