Latest Posts

कांड्रा पुलिस ने चोरी की गई स्कूटी के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार,भेजा सलाखों के पीछे

Spread the love

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कांड्रा पुलिस ने चोरी की गई स्कूटी और अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है . कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शनिवार को स्कूटी को चोरी कर लिया गया है । सूचना मिलते ही सुबह करीब 7:00 कांड्रा टोल के पास चोरी की गई स्कूटी के साथ हरीडीह निवासी अभियुक्त जितेन प्रधान उर्फ कतला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी वह 2022 में आर आई टी थाना से मोटरसाइकिल चोरी में जेल जा चुका है . वही छापेमारी दल में कांड्रा थाना प्रभारी पु०नि० सह थाना प्रभारी बिनोद कुमार मुर्मू, पु०अ०नि० विनोद कुमार, स०अ०नि० दीपनारायण सिंह, हाव राजेन्द्र प्रसाद,आ० 90 पिन्टु कुमार,आ0 447 श्याम लाल मुर्मू,आ० 95 सुनील मुण्डू शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!