Latest Posts

नोवामुंडी इंटर कॉलेज में मैट्रिक एवं इंटर की वोकेशनल विषयों की पहले दिन की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न

Spread the love

इण्टर कॉलेज नोवामुंडी — मंगलवार को इण्टर कॉलेज नोवामुंडी में झारखण्ड एकेडमिक कौन्सिल द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की वोकेशनल विषयों के लिए आज पहले दिन की परीक्षाएं कदाचार मुक्त सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 242 परीक्षार्थियों में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 135 परीक्षार्थी में सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे। केंद्र पर प्रश्नपत्र निर्गत करने पहुंचे नोवामुंडी प्रखंड पदाधिकारी श्री पप्पू रजक ने परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध सभी व्यवस्थाएं देख प्रसन्न नजर आए। परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में स्टैटिक मजिस्ट्रेट में श्री श्यामपद महतो व द्वितीय पाली में श्री राहुल कुमार उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से पेट्रोलिंग सेवा बहाल की गई थी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों, परीक्षा विभाग के सभी सदस्यों व सभी वीक्षकों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!