Latest Posts

नोवामुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मनोजित विश्वास के निर्देशानुसार झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं इंटर परीक्षा की तैयारी पूरी

Spread the love

नोवामुंडी कॉलेज- नोवामुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास के निर्देशानुसार कॉलेज के परीक्षा विभाग द्वारा झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।


इस सम्बन्ध में वीक्षण कार्य के लिए ज्वाइनिंग करने पहुंचे सभी वीक्षको के साथ कॉलेज के परीक्षा विभाग द्वारा आवश्यक बैठक की गई। बैठक में कॉलेज के सहायक केन्द्राधिक्षक सह परीक्षा नियंत्रक प्रो धनिराम महतो ने उपस्थित सभी वीक्षकों से केंद्र में कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि नोवामुंडी इण्टर कॉलेज को जिला का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें मैट्रिक के कुल 1004 एवं इंटरमीडिएट के कुल 570 परीक्षार्थी सम्मलित होंगे। उन्होंने वीक्षकों को परीक्षा के निर्धारित समय से 30 से 45 मिनट पूर्व केंद्र पहुँचना अनिवार्य बताया। ताकि आगंतुक परीक्षार्थियों को सीट प्लान के अनुसार उनके लिए निर्धारित कक्ष में बैठाया जा सके। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी और वीक्षक के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एवं मोबाइल फोन लेकर आने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने परीक्षार्थियों के रोल कोड और रोल नम्बर उनके कॉपी पर सही स्थान पर अंकित करवाने की बात कही।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि किसी बीमारी से ग्रसित या दिव्यांग परीक्षार्थी के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की गई है। कहा कि सभी कमरे सीसी कैमरा से युक्त है जिसपर केन्द्राधिक्षक या स्टेटिक दंडाधिकारी की नजर होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र पर पेट्रोलिंग अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!