Latest Posts

बडाजामदा बस पडाव से आंध्र प्रदेश एवं बेंग्लोर पलायन कर रहे ग्रामीणों को बीडीओ पप्पु रजक ने वापस घरों को भेजा,बीडीओ तथा सीओ ने सभी मजदूरो का जाॅब कार्ड बनवाकर रोजगार मुहैय्या करवाये

Spread the love

नोवामुंडी,6 फरवरी: नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बडाजामदा थाना के

गुवा,ठाकुरा,नुईया,दिरीबुरू,दुविल,गंगदा गाँवों के 13 मजदूरों को बडाजामदा ओपी के थाना प्रभारी ने बस पडाव से वापस अपने अपने गाँव भेज दिया. ये मजदूर रोजगार हेतु बेंग्लोर तथा आंध्र प्रदेश जा रहे थे. इन मजदूरों पर पैनी नजर बडाजामदा ओपी प्रभारी विकास कुमार की पडी और सभी ग्रामीणों को वापस अपने अपने घरों को भेज दिये. जब इस घटना की जानकारी नोवामुंडी के बीडीओ पप्पु रजक और सीओ मनोज कुमार को मिली,तब बीडीओ श्री रजक ने सभी ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय पर बुलवाकर इन मजदूरों का न केवल जाॅब कार्ड बनवा दिये,जबकि प्रखंड स्तर पर कार्यान्वित होने वाले योजनाओं में रोजगार मुहैय्या हेतु पंजीकृत भी करवा दिये. इधर, बीडीओ श्री रजक और सीओ मनोज कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों से रोजगार हेतु अंयत्र पलायन नहीं कर अपने अपने ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना में रोजगार के लिये रोजगार सेवक,पंचायत सेवक एवं मुखिया से सम्पर्क करने का अनुरोध किया है. 13 मजदूरों एक नाबालिग बच्ची भी शामिल है. बडाजामदा बस पडाव में इन मजदूरों को समझा बुझाकर अपने अपने गाँवों को वापस भेजवाने में ये मौजूद थे
नोआमुंडी सी ओ मनोज कुमार, बी डी ओ पप्पू रजक, बड़ा जामदा थाना प्रभारी, प्रखण्ड कार्य क्रम पदाधिकारी  सखी मुंडा, मुखिया पार्वती देवी, रोजगार सेवक सहित पलायन कर रहे मजदूरों में नोआमुंडी प्रखण्ड के 11 और मनोहर पुर प्रखण्ड के 3 मजदूरों में सुरेश आर्यन, अनिल नाग, सन्नी दास, जंडुका सुरीन, जुएल आईंद, सुनिया चाम्पिया, राहुल सवैंया सिंगराय सवैंया,रासिका देवगम,चाम्पिया,कांडे चाम्पिया,पेलो सुरेन,नामसी चाकी आदि शामिल हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!