Latest Posts

आजादनगर थाना प्रभारी ने शांति समिति के सदस्य एवं बुद्धजीवी समाजसेवी से मुलाक़ात की

Spread the love

आजादनगर थाना के नए थाना प्रभारी चंदन कुमार ने शांति समिति के सदस्यों,समाजसेवियों,बुद्धजीवी,उलेमा,मस्जिद के इमाम के संग एक बैठक कर लोगों से मिले और शब ए बारात त्यौहार पर होने वाली कठिनाइयों और उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए स्वयं खड़े होकर परेशानियों को हल करना का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा के आप फोन में माध्यम से भी क्षेत्र में हो रहे अड्डेबाजी,छेड़खानी और नशा करने वालों की सूचना दे जिन पर तुरंत करवाई की जाएगी।कब्रिस्तान कमिटी से आए हुए मुख्तार शफी मिस्टर भाई ने शब ए बारात के दिन कब्रिस्तान में हो रहे भीड़ से बचने के लिए सहयोग मांगा।नए थाना प्रभारी का बुद्धजीवी समाजसेवी की ओर से शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान एवं शेख बदरुद्दीन ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से साबरी मस्जिद के पूर्व इमाम मोहम्मद सगीर फैजी, मदरसा ज़ियाया दारुल कीरत के फाउंडर चेयरमैन कारी असलम रब्बानी,सैयद तारिक,गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सरदार गुरु चरण सिंह,हाजी राजी नौशाद,अपूर्व पाल,ताहिर हुसैन,मास्टर सिद्दिक अली,आयशा खान,एहतेशामुर रहमान,मोहम्मद इस्माइल नेपाली,अभिनव कुमार सिंहा,हाजी फिरोज असलम,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद शहनवाज,सेंट्रल पीस कमेटी के मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी,हाजी मोहम्मद मकबूल आलम,हाजी जमील असगर,ताहिर हुसैन,मोहम्मद फिरोज आलम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!