Latest Posts

विधायक सोनाराम सिंकु ने तूफानी दौरा कर कातिकोडा व दानाउली में सोलरयुक्त डीपबोरिंग का किया उदघाटन

Spread the love

नोवामुंडी,28 जनवरी: मंगलवार को जगन्नाथपुर विधान सभा के विधायक सोनाराम सिंकु ने सघन दौरा कर नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के दानाउली व कातिकोडा गाँवों में सोलरयुक्त डीपबोरिंग का नारियल फोडकर विधिवत उदघाटन किया गया. यहाँ डीपबोरिंग गाडे जाने से इन गाँवों की करीब 5 हजार आवादी को पेयजल की सुविधाएँ मिल गयी है. मौके पर दोनों गाँवों के महिला व पुरूष काफी संख्या में मौजूद थे.
फोटो दानाउली में सोलरयुक्त डीपबोरिंग का उदघाटन करते हुये एमएलए सोनाराम सिंकु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!