Latest Posts

नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय परिसर में लगा रोजगार मेला,474 बेरोजगार युवाओं ने जमा किये आवेदन

Spread the love

रोजगार मेला में क्षेत्र के 9 विभिन्न कम्पनियों ने स्टाॅल लगाकर बेरोजगारों से आवेदन लिया जमा

नोवामुंडी,28 जनवरी:झारखंड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग नियोजनालय  किरीबुरु  पश्चिमी सिंहभूम के द्वारा मंगलवार को नोआमुंडी प्रखण्ड  परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया.  रोजगार मेला में कुल 8 स्टाॅल अलग अलग कंपनियों के नियोजकों के द्वारा लगाई गई थी, इसमें कुल 474 बेरोजगार युवक और युवतियों ने अपना आवेदन जमा किया. रोजगार मेला में मुख्य रूप से नियोजन प्राधिकारी मुकेश कुमार लाल ,ऑपरेटर अनिस गिरी, गुरु नियोजन कार्यालय से पिंटू प्रकाश, अमित कुमार और सभी नियोजक कंपनियों के मोहम्मद राजा मंजुला लागुरी, रमेश कुमार गोप, फैयाज़ अहमद, सुरेश चंद्र तिरिया, अमन दीपा, सुनिता थापा, दीपिका नायक, सुशील कुमार, रोशन ओझा, केतन जग ताप आदि मौजूद थे. सबसे अधिक 193 आवेदन एबी इंडिया सर्विसेज सरायकेला खरसावां के लिए जमा किये गये.

रोजगार मेला में आईसीआईसीआई जीवन बीमा कम्पनी,सक्षम अडानी ग्रुप,श्रीराम लाईफ इंसुरेंस चाईबासा,सेवा सहयोग सिक्यूरिटी एंड फेसेलिटी मैनेजमेंट,टाटा स्टील फांउडेशन माॅडल कैरियर सेंटर जमशेदपुर,एमआरएफ लिमिटेड हैदराबाद एवं एक्सेसोराईज वल्ड सेरेंडा के कर्मचारियों ने स्टाॅल लगाकर बेरोजगार युवाओं से आवेदन प्राप्त किया. रोजगार मेला में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से आये बेरोजगार युवाओं की भीड उमडी थी.
फोटो- रोजगार मेला में आवेदन जमा करने के लिये कतारवद्ध युवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!