Latest Posts

समाजसेवी सदानंद करुवा के श्राद्ध कर्म में जमशेदपुर पहुंचे भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति एकता मंच सरायकेला के जिला संरक्षक रंजन करूवा

Spread the love

समाजसेवी सदानंद कारूवा के श्राद्धकर्म में जमशेदपुर पंहुचे:: रंजन वर्तमान जमशेदपुर निवासी सदानंद कारूवा उम्र 85 वर्ष का इलाज के दौरान देहांत हो गया वे लंबी बिमारी से पीड़ित थे इस दौरान केन्द्रीय प्रवक्ता मुखी समाज सह अखिल भारतीय अनूसूचित जाति जनजाति एकता मंच के सरायकेला खरसावां जिला संरक्षक रंजन कारूवा ने कहा कि समाज एक वरिष्ठ समाजसेवी खो दिया है वे समाज के जनकल्याणकारी एवं उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत थे एवं दुसरे समाज के उत्थान के लिए भी हमेशा आगे रहते थे इसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है, भाजपा महिला सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष रितिका मुखी ने कहा कि सदानंद कारूवा मिलनसार, मृदभाषी थे समाज को शिक्षित करने के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देते थे समाज के गंदगी एवं कुरीतियों को त्याग कर आगे आने और शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरणा स्रोत थे इस दौरान पठानी मुखी टाटा स्टील के पूर्व अभियंता मूलवासी कारूवा समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरूचरण मुखी , वरिष्ठ समाजसेवी राजू बेहरा, सुदर्शन मुखी, वैद्यनाथ कारूवा, सुरज बेहरा, रंजन मुखी,रोशन कारूवा , विद्याधर मुखी, समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!