Latest Posts

. दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य ब्रिज अभियंता शांतनु शाहा विभागीय एकदिवसीय दौरा के दौरान पहुंचे सीनी किया इंजीनियरिंग वर्कशॉप सीनी का निरीक्षण

Spread the love

दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य ब्रीज अभियंता शांतनु शाहा का एक दिवसीय इंजीनियरिंग वर्कशॉप सीनी दौरा दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता गार्डेनरीच के मुख्य ब्रीज अभियंता शांतनु शाहा का अपने विभागीय निरीक्षण के दौरान सीनी सिथत इंजीनियरिंग वर्कशॉप दौरे में गार्डर शाप का नया मोडयूलर शेड निरीक्षण एवं मुख्य अभियंता कार्यालय का भी अवलोकन किये इस अवसर पर केवल मान्यता प्राप्त मेन्स यूनियन के सचिव श्री सोनू बड़ाईक के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने C B E , शांतनु शाहा को इंजीनियरिंग वर्कशॉप के सारे ज्वलनशील मुद्दों से अवगत कराया एवं मेमोरंडम दिये, मुख्य रूप से इंजीनियरिंग वर्कशॉप में गार्डर शाप‌‌‌, क्रासिंग शाप, थीरीजी में वर्कलोड बढ़ाने,गार्डर शाप‌‌‌ और लाल बिल्डिंग के पास शौचालय निर्माण,सपोस नियम के तहत मुकेश कुमार और भावेश कुमार का स्थानांतरण के मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए उप-मुख्य अभियंता को अविलंब करने को कहा और मुख्यालय में कार्यरत गौतम कुमार के मामले को भी संज्ञान में लिए, रिक्त पदों को भरने अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के पोस्टिंग, ग्रुप सी के लिए 25% एलडीसी कोटा के तहत अनिवार्य पहल करने, इसके अलावे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार विमर्श हुई सभी समस्यायों का जल्द जल्द निराकरण का आश्वासन दिए इस दौरान सोनू बड़ाइक मेन्स यूनियन सचिव, उपसचिव आरगा विश्वास, देवाशीष दास,अभय सिंह, युधिष्ठिर प्रधान, प्रेम कुमार, व्यास कुमार रजक इत्यादि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!