Latest Posts

समाजसेवी डॉक्टर जोगिंदर प्रसाद महतो एवं कांड्रा वासियों के सहयोग से कांड्रा मोड टोल प्लाजा पर शुरू की गई नेकी की स्टैंड,यातायात पुलिस के एएसआई अशोक कुमार शर्मा ने नारियल फोड़कर किया उद्घाटन,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

आज कांड्रा मोड़ में समाजसेवी डॉक्टर जोगिंदर प्रसाद महतो एवं कांड्रा वासियों के सहयोग से नेकी का स्टैंड का उद्घाटन किया गया जिसका उद्घाटन यातायात पुलिस के एएसआई अशोक कुमार शर्मा ने नारियल फोड़ कर की लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने जरूरतमंदों के सहयोग के प्रति जो पहल की है

वह बहुत ही सराहनीय है इस तरह के पहल से गरीब एवं फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को बहुत ही मदद मिल जाएगी और इस कड़ कड़ाके की ठंड में वे राहत महसूस करेंगे सभी बुद्धिजीवियों से अपील की कि घर में जो भी वैसे सामान पड़े हैं जिनका उपयोग आप नहीं कर रहे जैसे छोटे-छोटे बच्चों का खिलौना , स्वेटर, कंबल गर्म कपड़े जो बेकार पड़े हैं उनको लाकर इस स्थान पर रख दें इन सामानों को

जरूरतमंदों तक पहुंचा दिया जाएगा उन्होंने कहा कि यही मानवता है कि हम आगे बढ़कर समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद करें हमें हर हाल में एक कदम सेवा की ओर बढ़ानी चाहिए इस तरह समॎज में प्यार और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहता है सरकार और प्रशासन अकेला कुछ नहीं कर सकता हम सभी की भागीदारी और जिम्मेदारी अति

आवश्यक है तभी जाकर हमारा समाज सुखी होगा और एक सुदृढ़ विकास की गति को पकड़ पाएगा वहीं समाजसेवी डॉक्टर जोगिंदर प्रसाद महतो ने कांड्रा वासियों से अपील की है कि वह इस स्टैंड पर दान कर सफल बनाएं

और जरूरतमंदों की सहायता करें मौके पर यातायात कांस्टेबल विपिन कुमार के अलावे बहुत से कांड्रा वासी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!