

नोवामुंडी,4 जनवरी: नोवामुंडी बाजार के व्यवसायी उमाकांत दत्ता ने नोआमुंडी बाजार शैड, ओवर ब्रिज तथा आस पास की बस्तियो के ,असहाय निर्धन व वृद्ध जनों के बीच निशुल्क कमल का वितरण किया.

कनकनी व शीतलहर एवं आये दिन बढ रही ठंड से वृ द्धजनों एवं रैन बसेरों में रहने वाले गरीबों को इससे काफी रहत मिलेगी.

उमाकांत के इस पहल की चौतरफा प्रशंसा हो रही है. कम्बल पाकर वृद्ध जनों ने दिल से उमाकांत दुत्ता के प्रति आभार व्यक्त किया