Latest Posts

आदित्यपुर के 35 वार्डों के खिलाड़ियों के लिए आयोजत होगा एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट : पुरेंद्र

Spread the love

आदित्यपुर- 2 के एसएन हाई स्कूल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट कीडो 11 क्रिकेट क्लब ने जीता. यहां साल के पहले दिन ट्रांसपोर्ट क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 16वां प्रदीप मेमोरियल और थर्ड राजीव रंजन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का संयुक्त आयोजन हुआ था. कीडो 11 ने फाइनल मैच में सीनचेन 11 क्रिकेट क्लब को 51 रनों से हराया.

मौके पर मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आदित्यपुर में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां कुछ क्लब खिलाड़ियों को तराशने में लगे हैं लेकिन खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफ़ॉर्म नहीं मिल पा रहा है. भविष्य में हमारा प्रयास होगा कि यहां एक स्टेडियम के रूप में एक खेल के मैदान बंनाकर यहां आईपीएल की तर्ज पर एपीएल का आयोजन नगर निगम के 35 वार्डों के खिलाड़ियों के बीच कराएं ताकि यहां के क्रिकेट खिलाड़ी भी भविष्य में आईपीएल में जगह बना सकें. उक्त बातें
16वें प्रदीप घोष मेमोरियल और थर्ड रवि रंजन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कही.

बता दें कि यह टूर्नामेंट आदित्यपुर- 2 स्थित एसएन हाई स्कूल मैदान में सम्पन्न हुआ. इस टूर्नामेंट का आयोजन ट्रांसपोर्ट बॉयज क्लब के द्वारा किया गया. जिसमें रवि रंजन, बिट्टू, कमांडर, हर्ष, सोना, युवराज सिंह, हर्षित का अहम योगदान रहा. टूर्नामेंट में
कुल 16 टीमें हिस्सा ली थी.

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष और आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, विकास क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अजय, विकास पांडेय, समाजसेवी विजय किशोर चौबे, अधिवक्ता संजय कुमार, पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा, संजय कुमार आदि मौजूद रहे.

टूर्नामेंट का फाइनल मैच जमशेदपुर की कीड़ो 11 वर्सज इच्छापुर आदित्यपुर की सीनचेन 11 के बीच खेला गया. कीड़ो 11 ने निर्धारित 8 ओवर में 110 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया, जवाब में रनों के पहाड़ का पीछा करते हुए सीनचेन 11 ने निर्धारित 8 ओवर में 59 रन ही बना स्की. इस प्रकार कीड़ो 11 जमशेदपुर ने यह टूर्नामेंट 51 रनों से जीत लिया. विजेता और रनर अप टीम को मुख्य अतिथि पुरेंद्र नारायण सिंह ने शील्ड और नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. विजेता टीम को 10 हजार और उप विजेता टीम को 7 हजार रुपये का पुरस्कार आयोजक द्वारा दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!