Latest Posts

दाउदनगर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंह और स्व. आचार्य किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Spread the love

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, दाउदनगर के सचिव और लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा भैया के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस सभा का आयोजन ‘हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा’ परिवार द्वारा दाउदनगर कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में दोनों महान विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित की गई, मोमबत्तियां जलाई गईं, और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।सभा में अपने उद्बोधन के दौरान डॉ. प्रकाश चंद्रा ने दोनों विभूतियों के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा, “मनमोहन सिंह जी और आचार्य किशोर कुणाल जी जैसे महान व्यक्तित्व अनंत काल तक याद किए जाएंगे। इनके कार्य और आदर्श हमें सदैव प्रेरित करेंगे।” डॉ. चंद्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद करते हुए कहा, “डॉ. सिंह की आर्थिक नीतियों और उनके नेतृत्व ने भारत की अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान की। उनकी सादगी, सहनशीलता और ईमानदारी सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनका जीवन हमें सिखाता है कि विनम्रता और कर्मठता से बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं।”

आचार्य किशोर कुणाल को दी गई विशेष श्रद्धांजलि

आचार्य किशोर कुणाल को याद करते हुए उन्होंने कहा, “आचार्य जी ने अपने आईपीएस कार्यकाल से लेकर महावीर मंदिर न्यास समिति के माध्यम से समाज के लिए जो कार्य किए, वे अद्वितीय हैं। उन्होंने न केवल धार्मिक सद्भावना को बढ़ावा दिया, बल्कि कैंसर अस्पताल, बच्चों के अस्पताल, आंखों के अस्पताल और राम रसोई जैसे प्रकल्पों के माध्यम से समाज की सेवा की।”डॉ. प्रकाश चंद्रा ने कहा कि समाज उनके समर्पित जीवन का सदैव ऋणी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!