
नोवामुंडी,27 दिसम्वर: बाल विकास परियोजना के सभागार में प्रभारी सी डी पी ओ श्रीमती देवी की अध्यक्षता में मासिक

बैठक आयोजित किया गया. पर्यवेक्षिका से प्रभारी सीडीपीओ का प्रभार ग्रहण करने के बाद यह श्रीमती देवी की पहली मासिक बैठक थी.

बैठक में प्रभारी सीडीपीओ ने इसीडी, इ सी सी ई, सी बी ई , समर अभियान, पोषण ट्रेकर, आधार सत्यपित कार्य शीघ्र करवाने.गैस,बिजली,बीमा,भवन और शौचालयों की स्थिति,प्रगति व रख रखाव आदि से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की

गयी. मासिक बैठक में प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा के द्वारा मार्ग दर्शिका पुस्तिका का वितरण सभी 135 सेविकाओं के बीच किया गया. बैठक में पर्यवेक्षिका पुष्पा लकड़ा, डेफनेट संस्था के श्रीमंत् पाल, जयंती बारजो और प्रखण्ड के आँगनवाडी सेविकाएँ मौजूद उपस्थित थीं.