
झामुमो सरायकेला विधानसभा स्तरीय नेताओं की बैठक जिलाध्यक्ष डा शुभेंदु महतो की अधयक्षता में टायो गेट सामुदायिक भवन में हुई। बैठक में सरायकेला विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा की गई।

जिलाध्यक्ष डा शुभेंदु महतो ने कहा कि हम हार कर भी जीत गए हैं। पूरे राज्य में युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास कार्यों के कारण हमारा महागठबंधन की बहुमत से जीत हुई है। सरायकेला विधानसभा झामुमो की पारंपरिक सीट रही है। यहां जो भी कमी रही है उसे आनेवाले दिनों में पूरा करेंगे। वहीं सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी झामुमो नेता गणेश महाली ने कहा हम हारे नहीं बल्कि हमें राजनीतिक साजिस के तहत हराया गया है। इससे विचलित होने की जरुरत नहीं है। हम अपनी खामियों को दूर कर एकजुट होकर हर चुनौती का मजबूती से सामना करेंगे। इसमें पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, पूर्व जिलाध्यक्ष रुद्रो महतो, सुधीर महतो, झामुमो नेता भोमरा मांझी, भगलू सोरेन, जगदीश महतो, गोरा बर्मन, सन्नी सिंह, बबलू प्रधान, मंगल मांझी, लकडू महतो समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।