Latest Posts

राज्यपाल से मिला आंचलिक पत्रकार संघ का प्रतिनिधि मंडल अंचल की समस्याओं से कराया अवगत

Spread the love

रांची. झारखंड आंचलिक पत्रकार संघ का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिला.प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने राजपाल को सर्वप्रथम छह सुत्री मांग पत्र सौंपा और उन्हें जानकारी दी कि पिछले तीन-चार दशक से ग्रामीण क्षेत्र में सीमित साधन और संसाधनों के बीच काम करने वाले पत्रकारों की स्थिति काफी दयनीय है.सरकार द्वारा समय-समय पर जो सुविधाओं की घोषणा की जाती है उसमें भी इस तरीके से वर्गीकरण कर दिया जाता है कि उसका लाभ अंचल क्षेत्र के पत्रकारों को नहीं मिल पाता है.ग्रामीण क्षेत्रों में समाचार संकलन और काम करने के दौरान होने वाले विभिन्न समस्याओं एवं चुनौतियों से भी उन्हें अवगत कराया गया.राज्यपाल ने कहा कि अंचल के पत्रकारों कि समस्या को समझ सकते हैँ। इस मांग पत्र को मैं मुख्यमंत्री को भेज दे रहा हूं क्योंकि झारखंड में सरकार बन गई है और आप लोग भी मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखें.बाद में सभी झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से मिलकर अपनी बात रखी.श्री भट्टाचार्य ने कहा कि यथाशीघ्र पत्रकारों की बीमा चालू होगी। मुख्यमंत्री और उनके प्रधान सचिव रांची से बाहर हैं उनके आने पर सरकार स्तर पर अंचल क्षेत्र के पत्रकारों के हित में कल्याणकारी नीतियों का निर्धारण कराने का प्रयास किया जायेगा। साथ हि उन्होंने कहा कि एक बार संघ की ओर से मुख्यमंत्री से जरूर मिले .प्रतिनिधि मंडल में संघ के संगरक्षक – केशव भगत, महासचिव- दीपक जयसवाल, उपाध्यक्ष – धर्मेन्द्र गिरि, उपाध्यक्ष – रोहित लाल महतो एवं कोषाध्यक्ष – सुनील कुमार शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!