Latest Posts

झारखंड का पहला ब्रांच अल बदर हज उमराह का भव्य उद्घाटन, हज उमरा जाने के लिए किफायती दर पर पैकेज उपलब्ध

Spread the love

रांची: रांची के चंदवे चौक स्थित अबू बकर मस्जिद के पास अल बदर हज एंड उमराह ट्रेवल्स का उद्घाटन झारखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य इबरार अहमद और झारखंड अंजुमन के अध्यक्ष जुनेद अनवर, दानिश आरफीन ने संयुक्त रूप से किया । मुख्य अतिथि इबरार अहमद ने कहा अल बदर हज एंड उमराह झारखंड के सभी लोगों की सेवा किफायती दर में करेगी। उन्होंने कहा कि अल बदर भारत सरकार से लाइसेंस प्राप्त ट्रेवल कंपनी है। उद्घाटन के अवसर पर अल बदर हज एंड उमराह के डायरेक्टर दानिश आरफीन और मुदस्सिर नजर ने कहा कि अल बदर पिछले 2008 से लोगों के सेवा देते आ रही है। इसी क्रम में झारखंड की राजधानी रांची में इसकी ब्रांच खोली गई। उन्होंने कहा कि हम जायरीन को ऐसी सेवा देंगे जो अब तक किसी भी ट्रेवल वालों ने नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि जायरीन को रांची से रांची ,दिल्ली से दिल्ली, मुंबई से मुंबई की सुविधा के साथ उमराह और हज पर ले जाएं जाएगा। संचालक दानिश आरफीन और मुदस्सिर नजर ने कहा जायरीन को बैतूल मुकद्दस, नज़फ़ ,कर्बला, बगदाद समेत और भी जगह की जियारत कराया जाता हैं। अल बदर हज एंड उमराह के ऑफिस के लिए उन्होंने इसके डायरेक्टर गुलजार सकाफी को धन्यवाद दिया। मौके पर संचालक ने बताया कि यहां हज और उमराह जाने के लिए काफी किफायती रेट में लोगों को पैकेज मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के तरफ से अल बदर हज एंड उमराह को हाजियों को हज पर ले जाने का कोटा 46 है। साथ ही यहां लोगों के लिए पासपोर्ट बनाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उद्घाटन मौके पर 26 लोगों ने उमराह पर जाने के लिए बुकिंग करवाया। इस मौके पर मोहम्मद सोहेब अहमद,जावेद , कारी इसराइल, सराफत मौलाना शमीम ,शेर अली , मोहम्मद इशराक,बशारत हाजी नवाब खालिद शकील समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!