
कांड्रा स्टेशन रोड स्थित गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में में आज कांड्रा थाना के सब इंस्पेक्टर चन्दन कुमार ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया.

सब इंस्पेक्टर चन्दन कुमार ने बच्चों को बताया कि यातायात का पालन सभी को करना चाहिए.*18 साल से पहले नहीं चलाएं कोई भी गाड़ी बच्चों को यह जानकारी दी गई कि किसी भी बच्चे को 18 साल होने से पहले किसी भी तरह की गाड़ी नहीं चलानी चाहिए. उन्होंने बताया कि यातायात के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है. साथ ही हेलमेट भी पहनना जरूरी है.

बाइक पर यदि 2 लोग सवार हैं तो चालक के साथ-साथ चालक के पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना है. ड्रिंक कर ड्राइविंग नहीं करना है. उन्होंने बच्चों को यह जानकारी दी कियातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रह सकते हैं. यदि आप कार चलाते हैं तो कार चलाने के दौरान चालक के साथ-साथ बाकी पीछे बैठे लोगों को भी सीट बेल्ट का उपयोग करना है.

यदि कोई व्यक्ति यातायात नियम का पालन नहीं करता है तो इसका खामियाजा उसे ही भुगतना पड़ता है. उन्होंने बताया कि अधिकतर सड़क दुर्घटना यातायात के नियमों का पालन ना करने के कारण होती है.वहीं इस मौके पर कांड्रा थाना के सब इंस्पेक्टर चन्दन कुमार, आरक्षी मनोज राय, विद्यालय की उप प्रधानाध्यापिका शुक्ला मजूमदार , वरिष्ठ शिक्षक दिवाकर मिश्रा समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे .