
कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा बाजार स्टेशन रोड स्थित कांड्रा हरिश्चंद्र विद्या मंदिर स्कुल से बीते देर रात अज्ञात चोरों द्वारा सोलर जल मीनार में लगे स्विच बॉक्स और जल मिलाने लगे वायर की चोरी कर ली गई है.

आपको बता दें कि जलमीनार में लगे स्विच बॉक्स और वायर की चोरी कर ली गई है . जिसके बाद विद्यालय में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है.बच्चों को साफ जल नहीं मिल पा रहा है .

सोलर जल मीनार के समीप बने चापाकल से स्कूली बच्चे पानी का उपयोग कर रहे हैं. सोलर जल मीनार में स्विच बॉक्स और वायर की चोरी कर लेने से स्कूल के विद्यार्थी चापाकल का पानी पीने के लिए विवश हो गए हैं.