
जुगसलाई यातायात प्रभारी राजन कुमार द्वारा जुगसलाई थाना परिसर में मां दुर्गा के मंदिर का भव्य निर्माण कराया जा रहा है साथ ही साथ मां दुर्गा की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा भी की जा रही है .

आज यानी 14 दिसंबर को थाना परिसर से कन्याओं द्वारा कलश उठाया गया और कल 15 दिसंबर को मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. वही राजन कुमार ने बताया कि थाना परिसर में मंदिर के निर्माण होने से थाना के पदाधिकारी के साथ-साथ उनके परिवार जनों को भी कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

वह थाना परिसर में ही मां की पूजा कर सकते हैं. यातायात प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए उन्होंने वरीय पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया है साथ ही साथ उन्होंने लोगों से प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की अपील की है.

उन्होंने बताया कि 15 तारीख को भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है.
आपको बताते चलें कि यातायात प्रभारी राजन कुमार ने कांड्रा थाना और आदित्यपुर थाना में भी मां दुर्गा के भव्य मंदिर का निर्माण कर मूर्ति की स्थापना की है. उनके इस नेक कार्य के लिए लोग उनकी काफी सराहना कर रहे हैं. मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य दिवाकर मिश्रा, राजा मिश्रा और केशव मिश्रा के द्वारा मंत्रोंचारण के साथ कलश यात्रा निकाली गई.15 दिसंबर को मां दुर्गा की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी .आज के इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार और भक्तगण उपस्थित थे