
पांचवां झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 का आयोजन 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक जमशेदपुर में किया जाएगा. महोत्सव की शुरुआत 15 दिसंबर को शाम 5 बजे श्रीनाथ कॉलेज में चेयरमैन सुखदेव महतो द्वारा उद्घाटन समारोह के साथ किया जाएगा.
आगे देखिए
फिल्मों का प्रदर्शन: तिथियों और स्थानों की जानकारी
1) 16-18 दिसंबर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय, दिन्दली बस्ती, आदित्यपुर. समय: सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक.
2) 19-20 दिसंबर: माईकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर. समय: सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक.
3) 21 दिसंबर: समापन समारोह, एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम. समय: सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक.
ये रहेंगे मुख्य आकर्षण के: बॉलीवुड सितारे
बता दें कि महोत्सव के समापन समारोह में बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका सपना अवस्थी (छैंया-छैंया और मैं आई हूँ यूपी-बिहार लूटने फेम) और लोकप्रिय अभिनेता मुकेश एस भट्ट (मिर्जापुर, एमएस धोनी जैसी फिल्मों में अभिनय) विशेष आकर्षण होंगे.
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रेसवार्ता में महोत्सव के संस्थापक संजय सतपथी, संरक्षक पूरबी घोष, और संस्थापक संरक्षक राजू मित्रा ने दी . वहीं महोत्सव में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और फिल्म जगत के चर्चित चेहरों की उपस्थिति दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगी.