Latest Posts
आदिवासी एसोसिएशन् के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता बना बबलू स्पोर्टिंग (कुचाई खरसावां) प्लांटी शूटआउट से हुआ फाइनल का विजेता घोषितनोवामुंडी थाना प्रभारी के निर्देश पे चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियानपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEO

जमशेदपुर में झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज 15 दिसंबर से, छैया-छैया और मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका सपना अवस्थी, मुकेश एस भट्ट झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में करेंगे शिरकत,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

पांचवां झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 का आयोजन 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक जमशेदपुर में किया जाएगा. महोत्सव की शुरुआत 15 दिसंबर को शाम 5 बजे श्रीनाथ कॉलेज में चेयरमैन सुखदेव महतो द्वारा उद्घाटन समारोह के साथ किया जाएगा.

आगे देखिए


फिल्मों का प्रदर्शन: तिथियों और स्थानों की जानकारी

1) 16-18 दिसंबर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय, दिन्दली बस्ती, आदित्यपुर. समय: सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक.

2) 19-20 दिसंबर: माईकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर. समय: सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक.

3) 21 दिसंबर: समापन समारोह, एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम. समय: सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक.

ये रहेंगे मुख्य आकर्षण के: बॉलीवुड सितारे

बता दें कि महोत्सव के समापन समारोह में बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका सपना अवस्थी (छैंया-छैंया और मैं आई हूँ यूपी-बिहार लूटने फेम) और लोकप्रिय अभिनेता मुकेश एस भट्ट (मिर्जापुर, एमएस धोनी जैसी फिल्मों में अभिनय) विशेष आकर्षण होंगे.

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रेसवार्ता में महोत्सव के संस्थापक संजय सतपथी, संरक्षक पूरबी घोष, और संस्थापक संरक्षक राजू मित्रा ने दी . वहीं महोत्सव में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और फिल्म जगत के चर्चित चेहरों की उपस्थिति दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!