Latest Posts
आदिवासी एसोसिएशन् के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता बना बबलू स्पोर्टिंग (कुचाई खरसावां) प्लांटी शूटआउट से हुआ फाइनल का विजेता घोषितनोवामुंडी थाना प्रभारी के निर्देश पे चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियानपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEO

मानगो नगर निगम में ब्रांड एम्बेसडर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए करवाया शपथ ग्रहण

Spread the love

जमशेदपुर। मानगो नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 जो के मांगो नगर निगम के उपर नगर आयुक्त सुरेश यादव के आदेश अनुसार मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान के द्वारा ओल्ड पुरुलिया रोड एमो एकेडमी मस्जिद के पास जुम्मा की नमाज़ के बाद लोगों को शपथ दिलाई गई के सूखा कचरा अलग कर कूड़ेदान या डोर टू डोर कलेक्शन वाले को दे और गीला कचरा जिसमे सब्जियों के छिलके होते है उसे अलग कर एक गड्ढे में डाल कर खाद को बनाए जिसे अपने आगम या बालकनी में लगे गमलों में डाला जा सकता है जिससे आप अपने घर को भी सुंदर बना सकते है और इससे आप अपने आस पास भी स्वच्छता का संदेश लोगों को दे कर अपना योगदान दे सकते है और हमेशा ही स्वच्छ एवं स्वस्थ रह सकते है। शपथ ग्रहण समारोह में बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर मतीनुल हक अंसारी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रिटायर्ड हाजी जमील असगर, हुसैनी मस्जिद कमिटी के हाजी रज़ी नौशाद, वारिस कॉलोनी के समाजसेवी सैयद अलम, मोहम्मद अफताब आलम, कमरुद्दीन,फरहान हुसैन एवं इंजमाम खान,हज कमिटी के फसी अख्तर खास तौर से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!