
आदित्यपुर-कांड्रा मुख्यमार्ग पर गम्हरिया थाना अंतर्गत ऊषा मोड़ में बोल्डर लदा हाइवा ने हाइड्रा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों वाहन आपस में सट गए. उक्त घटना से मुख्यमार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया. तकरीबन आधा किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइड्रा ऊषा मोड़ के समीप घूम रहा था इस दौरान पीछे से आ रही हाइवा ने उसे टक्कर मार दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अलग कर सड़क से हटाया. इसके बाद आवागमन पूरी तरह से सुचारू हुआ.