
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बयान का मुखी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता रंजन कारूवा ने बयान का स्वागत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार करते हुए प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों की इलाज के दौरान हुए मौत के बाद अब बिना बिल भुगतान के ही शव परिजनों को सौंपा जायेगा । स्वास्थ्य मंत्री के इस घोषणा का मुखी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता श्री रंजन कारूवा ने स्वागत किया है , उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है , तो झारखंड की जनता के लिए यह बहुत मददगार साबित होगी उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि मरीज के मौत के बाद बिल भुगतान के लिए परिजनों को दर – दर की ठोकरें खानी पड़ती है यही नहीं बिल भुगतान करने के लिए उन्हें अपनी जमीन तक बेचना पड़ जाता है , तब जाकर निजी अस्पतालों द्वारा डेड बॉडी उपलब्ध कराई जाती है , उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मांग कि है कि इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया जाय , और उसे सभी निजी अस्पतालों को भेज दिया जाय , इस आदेश का जो भी अस्पताल उल्लंघन करते पाया जायेगा । उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया जाय । इससे न सिर्फ गरीबों को राहत मिलेगी बल्कि निजी अस्पतालों में भी मरीजों को अच्छा इलाज होगा ।