Latest Posts
पिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEOकांड्रा: अमलगम स्टील में कालिन्दी परिवार पूर्व से ही है कार्यरत, समिति ने आरोपों का किया खंडन , बताया निराधार, आप भी देखें :VIDEOराँची : माओवादियों ने 15 अक्तूबर को किया झारखंड बंद का ऐलानसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सीआरपीएफ की 12 बटालियन और जेएपी व आईआरबी की 20 कंपनियां राज्यभर में तैनात की गई

विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा,विज्ञान सह कला प्रदर्शनी में पहुँचे जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा,देखें:VIDEO

Spread the love

कांड्रा के गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कहा,

प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों में छिपी प्रतिभा उभरकर सामने आती है। मेधावी होने का प्रमाण मिलता है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में वैज्ञानिक एवं कलात्मक सोच का अदभुत संगम है।

संस्थापक गोकुल बर्मन ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ गुणात्मक विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन कृत संकल्पित है।

विद्यालय के प्राचार्या सतपाल कौर अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रदर्शनी में वैक्यूम क्लीनर, वाटर प्यूरिफायर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एटीएम समेत कई प्रदर्शनी की सराहना की गयी।

आपको बताते चलें कि इस आयोजन में विद्यार्थियों ने विज्ञान और कला का बहुत सुंदर प्रदर्शन किया आने वाले लोगों ने इस प्रदर्शनी को

देखकर भूरी भूरी प्रशंसा की ज्ञात हो कि इस विद्यालय में इसके आसपास के गांव के बच्चे शिक्षारत इस प्रदर्शनी को देखकर पता चला कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी बहुमुखी प्रतिभा के धनी है जरूरत है सिर्फ उनकी योग्यता को पहचान कर

उन्हें निखारने की विद्यालय के संस्थापक गोकुल बर्मन ने कहा कि माली सिर्फ बीजों को बो कर अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकता जरूरत होती है बीजों को समय पर पानी देने की उन्हें सींचने की तभी वह एक बड़े फलदार वृक्ष के रूप में आता है इसी तरह हमें भी इन बच्चों को उनके जरूरत एवं रुचि के मुताबिक प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यपिका सतपाल कौर, प्रदीप कुमार, दिवाकर मिश्रा ,पूर्णिमा महान्ती , नमिता मिश्रा, अमित, प्रियंका, रिंकू रितिक रीता ,एल्बीना, रूमा ,शोभा ,अनुश्री संध्या ,हरदीप एवं रजनी उपस्थित थी वही विज्ञान सह कला प्रदर्शनी में आरपीएफ प्रभारी अस्मित वर्मा, राम महतो उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!