
नोवामुंडी,4 दिसम्वर: प्रखण्ड के महुदी पंचायत के लखन साई स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक में आज प्रारम्भिक बाल विकास दिवस मनाया गया. इसका मुख्य उद्देश्य था प्रारंभिक बाल विकास के महत्व को बताना तथा पोषण देखभाल के घटकों को समझना. जैसे अच्छा स्वास्थ्य ,पोषण ,उत्तरदाई देखभाल,

सुरक्षा और प्रारंभिक शिक्षा के अवसर के महत्व के बारे में समझ विकसित करना. कार्यक्रम में मुख्य रूप से धागा विधि के माध्यम से नेटवर्क बनाना तथा कप खेला द्वारा टाॅवर निर्माण करके किया गया. आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आँगन बाड़ी केंद्र की सेविका जयंती बारजो, सहायिका मिनोति सावैया टीएसएफ के मानसी परियोजना से अनीता लकड़ा आजाद बस्ती के आंगनबाड़ी सेविका गीता देवी और लखन साई आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो की सेविका उमा रानी चक्रवर्ती और लाभुक ग्रामीण उपस्थित थे.