Latest Posts

नोवामुंडी में कदम कदम पर बिकती है देशी व विदेशी शराब,भावी पीढी हो रही है बर्वाद,प्रशासन मौन

Spread the love

ओवर ब्रीज,आजाद बस्ती,टाटरा हटिंग,बाजार बस्ती,भट्टीसाई, टाटा स्टील कैंप बालीझरन और तोडेतोपा में 10 बजते ही जमता है नशेडियों के महफिल

नोवामुंडी,3 दिसम्वर: नोवामुंडी थाना क्षेत्र में नशे का व्यापार जोर शोर से फल फूल रहा है. युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है. सनद रहे कि नोआमुंडी थाना क्षेत्र से 500 मी की दूरी पर नशे का कारोबार जोर-शोर से फल खुल रहा है

और प्रशासन मौन है युवा पीढ़ी धीरे-धीरे मौत की आगोश में जा रही है. छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से लेकर बड़े तक नशे का शिकार है. कोई डेंड्राइट का नशा कर रहा है, कोई टेबलेट का नशा कर रहा है और कोई कोरेक्स का नशाकर रहा है कोई महुआ नशा कर रहा है. अवैध महुआ शराब की बिक्री नोआमुंडी में जोर शोर से हो रही है .नोआमुंडी तोडेतोपा, कोल्हान हंटिंग, आज़ाद बस्ती, टाटरा हर्टिंग,बालीझरन,बाजार बस्ती,ओवरब्रीज और भट्टीसाई में अवैध महुआ शराब की बिक्री की जा रही है. दिन-रात कम पैसों में महुआ शराब मिल जाने से लोग महुआ शराब का सेवन कर नशे में भूत होकर इधर-उधर पड़े रहते हैं. नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध एक दिखावा बनकर आ गया है नशे की बढ़ती लत का सीधा असर अपराध के बढ़ते ग्राफ की ओर इशारा कर रहा है अभी कुछ दिन पहले ही नशे में धूत एक पिंटू नामक युवक द्वारा नोआमुंडी बाजार मे काफी हुड़दंग मचाया गया था और उसको  नोआमुंडी थाना की पुलिस जब पकड़ कर ले जा रही थी तो नशे में धूत पिंटू नामक युवक एसडीपीओ किरीबुरू श्री मुर्मू जी और थाना स्टाफ से भी बेतरह से उलझ गये. आजकल मेडिकल स्टोर में भी नशेडियो का अड्डा बन कर रह गया. दर्द निवारक टैबलेट का भी युवा पीढ़ी के द्वारा नशे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!