
नोवामुंडी,30 नवम्बर: पोखरिया गांव में टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन ग्रामीण मुंडा कैलाश चंद्र दास की अध्यक्षता में दिये गये. टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रशिक्षक सुमंत कुमार गोप के द्वारा प्रशिक्षण दिये गये. किया गया.मौके पर ग्रामीण मुंडा कैलाश चंद्र दास, पंचायत समिति सदास्य भुवनेश्वर हेस्सा, उपमुखिया मंजू हेस्सा, स्पायर संस्था के मधु सूदन हेस्सा, शिक्षक तरूण कुमार गोप, आँगनवाडी केंद्र की सेविकाएं श्रीमती जयश्री बिरुआ, सुमित्रा हेस्सा, मेंजती चातोम्बा, स्वस्थ्य सहिया श्रीमती गुआमानी देवी, जल सहिया श्रीमती राखी सिंकु और काफी सांख्य में ग्रामीण उपस्थित थे.टाटा स्टील फाउंडेशन डेवलपमेंट कॉरिडोर सुमंत कुमार गोप ने कहा, बर्तमान चल रही मंईया सम्मान योजना का विस्तारपूर्वक जानकारी दी, साथ ही फॉर्म भरने का भी तरीका बताया।
फोटो प्रशिक्षण लेते हुये ग्रामीण महिला पुरूष